गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

दर्द


  
रीमा  को आज फिर रसौली का दर्द उठा है डाक्टर ने आपरेशन को कहा है ......रीमा लेटी है उठ नही पा रही है, बेटी ने घर का काम सम्हाल लिया है ,राजन (रीमा का पति) लैपटॉप पर फेसबुक लगा कर बैठे है ....बेटी ने रीमा को दर्द की दवा दी है ,रीमा दवा खा कर एक बार पति की तरफ देखती है वो आपने लेपटोप मे मस्त है रीमा धीरे से आँख बंद कर लेट जाती है .....दवा खाई है पर आराम नही है कुछ देर बाद पति ऑफिस जाने के लिए तैयार होते है बेटी खाना देती है ,और वो जल्दी जल्दी खा कर ऑफिस चले जाते है ,रीमा आपने दर्द को दबाए चुप चाप आँख बंद किए पड़ी है ......ऑफिस घर के पास है इसलिय पैदल ही चले जाते है और रोज दोपहर के भोजन पर घर आजाते है ......रोज की तरह दोपहर को आज भी घर आए एक चक्कर बेडरूम का लगा कर खाना खा कर चलेगाए ,रीमा अभी भी दर्द मे पड़ी है बेटी फिर से माँ को एक गोली दर्द की देती है पर दर्द मे कोई आराम नही है रीमा दर्द को सहते हुये आँख बंद किए पड़ी है दर्द मे कुछ आराम हो तो आँख भी लगे ......शाम को पति ऑफिस से आते है रीमा वैसे ही आँख बंद किए लेटी है पति की आहट पर आँख खोल के देखती है ,पति उसे देखता है और लेपटोप उठा कर दूसरे कमरे मे चला जाता है ,बेटी खाना बनती है ,पापा को खाना खिलाती है माँ के पास आती है माँ को जबर्दस्ती एक रोटी खिलाती है और दर्द की दो गोली देती है की, अब आराम मिल जाएगा माँ दवा खा कर फिर आँख बंद कर लेती है ,करीब दो तीन घंटे बाद पति रूम मे आता है अपने लेपटोप के साथ ॥रीमा आहट पर आँख खोल कर देखती है ....पति बगल मे ही लेपटोप लगा कर बैठ जाता है रीमा देखती रहती है ,एक घंटा दो घंटा फिर आँख बंद कर लेती है .....कुछ देर बाद पति को नींद आने लगती है वो लेपटोप बंद करता है बाथरूम जाने के लिए उठता है ,रीमा फिर आँख खोलती है ....पति कहता है सारा दिन सोती रहती हो फिर भी नींद आजती है ?....रीमा कुछ देर पति को देखती फिर हाँ कह कर आँख बंद कर लेती है पति लाइट बुझा कर सो जाता और रीमा अंधेरे मे आँख खोल .....गोली शायद असर कर रही है दर्द कम हो रहा है ....पर ये दूसरा दर्द नही सोने देगा ......

शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

दर्द और दिल


जब दिल टूट जाये तो पूरा बदन दर्द का फोड़ा बन जाता है जब विश्वास टूटे तो विश्वास की टूटी किरचिया कैसे आँख फोडती है ?जब प्यार का असल रूप दिख जाता है तो सारा यकीन कैसे दुम दबा कर भाग जाता है?........हँसी की सूरत में सदा होठो पर सजा प्यार जब आँख का आंसू बन जाये तो दर्द, यूँही लम्हा लम्हा इंसान को रुलाता है, आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते... जब विश्वास कि माला टूटती है तो उसके मोती इसी तरह बिखर जाते है.........कुछ पाने से पहले खोना तकलीफ देता है मगर पाकर खो देना बहुत ज्यादा तकलीफदेह होता है......ख्वाहिशे मारकर जिन्दा रहना आसान.. पर टूटे दिल के साथ, जिंदगी जीना मुश्किल होता है............



किर्ची किर्ची होकर बिखरे मेरे एहसासात
कतरा कतरा आंख से टपके मेरे सब जज्बात
मेरे उजड़े चमन को खिलाने अब कौन आएगा
जब माली खुद ही उजाड़ दे डाल और पात
फूलो को मसालों इन में भी होती है जान
फूल तो प्यार की होती है इक सौगात
सुखी लकड़ी जल उठती है चिंगारी से भी
क्यों दोहराते रहते हो तुम माजी के हालात